हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार राजस्थान के एक युवक ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें एक निजी कंपनी के स्वामी पर 25लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त पुलिस को सूचना मिली कि हरिलोक कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरे यात्री के कमरे का दरवाजा नहीं खुला,होटल कर्मियों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस के सामने आया कि यात्री ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मृतक की पहचान संदीप सिंह,34वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी बृजलाल नगर जिला टोंक राजस्थान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक करीब 5 दिन से होटल में ठहरा था। घटनास्थल से पुलिस को मिले सुसाईड नोट में बहादराबाद क्षेत्र से संचालित हो रहे एक निजी कंपनी के संचालक पर 25लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि लेनदेन के विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई, जो यहां पहुंच गए हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में ही पेशे से मजदूर नें भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मुकेश 40 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी शास्त्री नगर जो पेशे से मजदूर था, रोजाना की तरह उसकी पत्नी नौकरी पर गई थी, शाम को जब पत्नी घर पर वापस लौटी, तब वह कमरे का दृश्य देखकर दंग रह गई। बताया कि पति रस्सी के फंडे के सहारे झूल रहा था। सूचना मिलने पर रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मुकेश का अपनी पत्नी से किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था,संभवतः उसकी वजह से उसने आत्महत्या करती है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment