हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार राजस्थान के एक युवक ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें एक निजी कंपनी के स्वामी पर 25लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त पुलिस को सूचना मिली कि हरिलोक कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहरे यात्री के कमरे का दरवाजा नहीं खुला,होटल कर्मियों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस के सामने आया कि यात्री ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मृतक की पहचान संदीप सिंह,34वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी बृजलाल नगर जिला टोंक राजस्थान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक करीब 5 दिन से होटल में ठहरा था। घटनास्थल से पुलिस को मिले सुसाईड नोट में बहादराबाद क्षेत्र से संचालित हो रहे एक निजी कंपनी के संचालक पर 25लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि लेनदेन के विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई, जो यहां पहुंच गए हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में ही पेशे से मजदूर नें भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मुकेश 40 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी शास्त्री नगर जो पेशे से मजदूर था, रोजाना की तरह उसकी पत्नी नौकरी पर गई थी, शाम को जब पत्नी घर पर वापस लौटी, तब वह कमरे का दृश्य देखकर दंग रह गई। बताया कि पति रस्सी के फंडे के सहारे झूल रहा था। सूचना मिलने पर रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मुकेश का अपनी पत्नी से किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था,संभवतः उसकी वजह से उसने आत्महत्या करती है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment