अब तक 35लाख से अधिक कॉवड़ियें अपने गंतव्य की ओर कर चुके प्रस्थान
हरिद्वार। तीर्थनगरी में जारी कॉवड़ मेला में लगातार शिवभक्तों का आगमन जारी है,शिवभक्तों के आगमन एवं प्रस्थान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी लगातार पूरी तरह से मुस्तैद एवं भमणरत रहते हुए निर्देश दे रहे है। पुलिस प्रशासन की माने तो पिछले चार दिनों में अब तक 35लाख से अधिक कॉवड़ियों द्वारा गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। वही कावड़ियों की बढ़ती भीड़ के मददे्नजर यातायात व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर लगातार पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। शुक्रवार को एसएसपी अजय सिंह द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मेला क्षेत्र सिंहद्वार,जटवाड़ा पुल,रानीपुर झाल, बहादराबाद ,रुड़की, मंगलोर होते हुए नारसन बॉर्डर तक स्थलीय भ्रमण करते हुए सड़क किनारे जो शिव भक्तों की गाड़ियां लगी है उन्हें संबंधित ड्यूटी प्रभारियों को हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि सड़क किनारे कोई भी वाहन खड़ा ना किया जाए जिससे जाम की समस्या के साथ-साथ बड़ी घटना होने की संभावना रहती है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देशित किया कि वह पिक पॉइंट पर जाकर जोनल,सेक्टर प्रभारियों को ब्रीफ करें की शिव भक्तों की लगातार भीड़ बढ़ रही है, जिससे वह यातायात एवं नहर पटरी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए जिससे शिवभक्त सकुशल अपने गंतव्य के लिए समय से पहुंच सके। ड्यूटी प्वाइंटों पर ड्यूटी कर्मियों को बरसात के दृष्टिगत रेनकोट भी वितरित किए गए। मौके पर मिले जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि मेले के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment