Skip to main content

जल भराव से मुक्ति हेतु ललता रौ की शीघ्र की जाये सफाई: अनिरूद्ध भाटी

 पार्षद विनित जौली ने ज्ञापन सौंपकर की ललतारौ नदी की सफाई की मांग


हरिद्वार। विगत एक माह से हो रही भारी बारिश के चलते ललतारौ नदी मलवा व कूड़े से पट गयी है। जिसके चलते निकटवर्ती बस्तियों में अनेक बार जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस संदर्भ में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने ललतारौ का निरीक्षण कर उसकी शीघ्र सफाई की मांग को लेकर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शिवालिक पर्वत मालाओं से निकलने वाले बरसाती नालों व ब्रह्मपुरी,बिल्वकेश्वर कॉलोनी,झलकारी बस्ती,बाल्मीकि बस्ती,निर्मला छावनी का समूचा बरसाती पानी ललतारौ नदी के माध्यम से गंगा में जाता है। विगत चार वर्षों से इसकी सफाई न होने के चलते ललतारौ नदी में मलवा, पत्थर, मिट्टी, जंगल की लकड़िया व कूड़ा जमा हो गया है,जिसके चलते इसका भूस्तर काफी ऊंचा हो गया है तथा यह मुख्य सड़क के लेवल तक आ गया है जिस कारण बरसाती पानी गंगा तक नहीं जा पा रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वर्षा काल में क्षेत्र में अनेक बार जल भराव हो चुका है यदि शीघ्र ही ललतारौ की सफाई नहीं हुई तो वर्तमान वर्षा काल के दृष्टिगत बरसात का पानी ब्रह्मपुरी,बिल्वकेश्वर कॉलोनी, झलकारी बस्ती,बाल्मीकि बस्ती,निर्मला छावनी,ललतारौ पुल,श्रवणनाथ नगर के आबादी क्षेत्र में जान-माल का भारी नुकसान पहंुचा जा सकता है। पार्षद विनित जौली ने कहा कि वर्ष 2019 के पश्चात से ललतारौ से मलबा व कूड़ा-करकट नहीं हटा है। जिस कारण बिल्वकेश्वर कॉलोनी द्वार से लेकर बिरला घाट तक 12 फीट गहरी ललतारौ नदी सड़क के लेवल तक आ गयी है। अब तक की हुई चार-पांच भारी बरसातों में ललतारौ के माध्यम से बरसाती पानी गंगा में समाहित हो गया था। मलबा व रेता के ऊंचे ढेर लगने से जल निकासी का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। ऐसे में इसकी युद्ध स्तर पर सफाई होना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है। व्यापारी नेता पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि शहर के मध्य स्थित ललतारौ का अवरूद्ध होना तबाही का सबब हो सकता है। जनहित में इसकी सफाई व मलबे की निकासी का होना बेहद आवश्यक है। नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती ने कहा कि वह इस संदर्भ में जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर शीघ्र सफाई की व्यवस्था करवायेंगे।इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद नागेन्द्र राणा, हितेश चौधरी,अनुज सिंह, प्रशान्त सैनी,व्यापारी नेता पार्षद कमल बृजवासी,सोनू हर्ष,नवीन सेंस,नवीन कोरी,जुगल किशोर, अनुज गौड़,बिरला ढींगरा,सोनू कश्यप,अभिषेक गौड़,दीपक शर्मा,गोपी सैनी,फूल सिंह,गुलशन अरोड़ा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।