हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने हर की पैड़ी,भागीरथ पुल,घंटाघर,मालवीय द्वीप,पंतद्वीप पार्किंग,कांगडा घाट सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण हटवाया। साथ ही क्षेत्र में डयूटी पर तैनात अधिकारियों सतर्कत बरतने, अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई तथा कांवड़ियों की सकुशल वापसी कराने के निर्देश दिए। बुधवार को कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने क्षेत्र में अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीनस्थों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने घाटों पर अस्थायी रूप से दुकानें लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के साथ दोबारा अतिक्रमण करने में कार्रवाई करने की चेतावनी दी। पुलिस की कार्रवाई को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकांश लोगों ने अपना सामान स्वयं ही समेट लिया।
Comments
Post a Comment