हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर धर्मनगरी में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में बस अड्डे सहित कई स्थानों खुलेआम अवैध रूप से जुए का कारोबार चलाया जा रहा है। जिससे धर्मनगरी की मान मर्यादा नष्ट हो रही है। संगठन की और से लगातार पुलिस को प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया जा है। जिस पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है। लेकिन अवैध धंधों पर पूर्ण रूप से लगाम नहीं लग पा रही है। धर्मनगरी में चल रहे जुए के अवैध कारोबार के चलते युवा वर्ग भी जुए की लत का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। सावन का महीना शुरू हो रहा है। कांवड़ियों का आना जाना भी शुरू हो गया है। ऐसे में धर्मनगरी में चल रहे जुआ, शराब व अन्य मादक पदार्थो के धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाना चाहिए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment