05 पेटी शराब व 01 पेटी बीयर बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025‘‘अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के आलोक में थाना कनखल पुलिस ने स्विप्ट कार में तस्करी के लिए लाये जा रहे 5पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से स्विफ्ट कार से शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त मयंक आनंद को 03 पेटी देसी शराब, 02 पेटी अंग्रेजी शराब व 01 पेटी बीयर के साथ दबोचा गया व तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी मंयक आनन्द पुत्र प्रदीप उम्र 23 वर्ष नि0 शिवमूर्ति गली निकट क्लासिक होटल पंचवटी अपार्टमेन्ट थाना को0 नगर हरिद्वार के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में दरोगा देवेन्द्र सिहं रावत तथा सिपाही सतेन्द्र रावत शामिल रहे।
Comments
Post a Comment