हतिद्वार। राज्य कर्मचारी बीमा निगम द्वारा चयनित प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एवं ट्रॉमा सेंटर में ई एस आई से रेफर श्रमिक गम्भीर और साधारण बीमारियों का कैशलेस उपचार ले सकेंगे। हरिद्वार के मध्य स्थित आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एवं ट्रॉमा सेंटर का राज्य कर्मचारी बीमा निगम द्वारा चयन किया गया है। जिसके चलते गम्भीर बीमारियों एवं सामान्य बीमारियों से जूझ रहे श्रमिक ईएस आई से रेफर होने के उपरांत अस्पताल में कैशलेस उपचार ले सकेंगे।ई एस आई से रेफर श्रमिक किडनी,लिवर,दिल की बीमारी,कैंसर,हड्डी रोग,नाक कान गला रोग,स्त्री रोग,डिलीवरी डायबिटीज जैसी गम्भीर बीमारियों के अलावा सामान्य बीमारी जैसे सर्दी ,खांसी,बुखार,मलेरिया,होने पर इलाज करा सकेंगे। ईएस आई के चिकित्साधिकारी डॉ पी के भटनागर ने बताया केंद्र और राज्य सरकार श्रम विभाग के सार्थक प्रयासों से निजी अस्पतालों पैनल में आने से ई एस आई लाभार्थियों की संख्या में बड़े पैमाने पर व्रद्धि हुई है। ऐसे में अब ई एस आई सदस्यों को उनके अपने आवास के आस पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। जिसके चलते ई एस आई से रेफर श्रमिक और उनके परिजन आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल में कैशलेस उपचार ले सकेंगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment