Skip to main content

आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के सामने कार्यकर्ताओं ने रखी समस्याएं

 


हरिद्वार। आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस.एस.कलेर का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। एसएस कलेर ने कार्यकर्ताओं के साथ लकसर विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानुपर, आजमपुर आदि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों, पानी से भरी दुकानों और डूब चुकी फसलों का मुआयना किया और एसडीएम लकसर से फोन पर वार्ता कर प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का अनुरोध किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को भी अपने स्तर से प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए। मायापुर स्थित राज्य अतिथी गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र और स्थानीय स्तर की परेशानियों को रखा। बैठक के दौरान मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने स्थानीय प्रतिनिधित्व की अनदेखी का विषय प्रमुखता से उठाया। जिस पर एस.एस. कलेर ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में सभी को एक साथ एक मंच पर आना होगा तथा पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशो का तय समय से तथा वर्तमान में चल रहे वॉलिंटियर मैपिंग कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने की अपील की। इस अवसर पर अम्बरीष गिरि,एड.सचिन बेदी,रणधीर सिंह, एड.महक सिंह सैनी,ममता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा,राकेश लोहट, सागर तेश्वर, ओपी मिश्रा,हेमा भण्डारी,प्रवीण सिंह,अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रशांत राय,नूर आलम,शाहीन अशरफ, शगुफ्ता अशरफ,सुरेश तनेजा,एडनवीन चंचल,सोमबीर सिंह, ओमप्रकाश यादव,लक्ष्मी सोनकर ,सुरेन्द्र बिरला,रोहित कुमार,सुभाष चन्द,विनोद सिंह,नवीन सिंघल,चांद प्रकाश सिंह, नरेश कुमार, रजनीश यादव,खलील राणा,दिलशाद,श्रवण कुमार गुप्ता,संजू नारंग,यशपाल सिंह चौहान ,खालिद अंसारी शुभम सैनी,अजय मुखिया शिव कुमार, महावीर कर्नवाल,दयाराम, रवि,पवन कठैत,पवन,सुजीत गुप्ता,हेमेंद्र सिंह नेगी,संदीप कुमार,नौरंगी लाल,अमनदीप,गीता देवी,राकेश यादव,मयंक गुप्ता,डा.यूसुफ,रूपाली अग्रवाल,धीरज पीटर, आशीष गौड़,अर्जुन सिंह,संजय गौतम, पवन वर्मन आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।