हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में आज कृषकों को बिक्री किए जा रहे खाद,बीज एवं कीटनाशकों के गुण नियंत्रण हेतु सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों पर मुख्य कृषि अधिकारी, हरिद्वार विजय देवराड़ी के नेतृत्व में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके तहत लक्सर एवं आस पास के खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों 16 से सैंपल भरे गये। जिनको जांच हेतु अधिसूचित प्रयोगशालाओं को प्रेषित किया जाएगा। रिपोर्ट प्रतिकूल होने पर संबंधित के विरुद्ध यथोचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। छापेमारी के दौरान कई प्रतिष्ठान स्वामी प्रतिष्ठान बंद कर कार्यवाही के डर से भाग खड़े हुए। जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा है यदि भविष्य में पुनः दुबारा यह दोहराया जाएगा तो संबंधित ऐक्ट के अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान संबंधित प्रतिष्ठानों के स्टॉक रजिस्टर, बिल इत्यादि का निरीक्षण करते हुए इनका रखरखाव सही ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को खाद, कीटनाशियों एवम् बीज के उचित रखरखाव एवम् ऐेक्ट से संबंधित जानकारी भी दी गई। छापेमारी के दौरान कृषि एवम् भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार सोमांस गुप्ता,उर्वरक सहायक शिशुपाल यादव एवम् अंकित कुमार टीम के सदस्य रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment