हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आगामी 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 29 अगस्त को माप अप दिवस आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त ने अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी को आगामी 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 29 अगस्त को माप अप दिवस आयोजित करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृमि दिवस का मुख्य उद्देश्य अनिमिया व कुपोषण को रोकना है। इसके लिये 01वर्ष से लेकर 19वर्ष तक के बच्चों को अध्यापकों,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशा के माध्यम से आगामी 22अगस्त को एल्बेंडाजोल दवाई की गोली खिलाई जायेगी तथा जो इस दिन छूट जायेंगे,उन्हें घर-घर जाकर आगामी 29 अगस्त को माप अप दिवस को यह गोली खिलाई जायेगी। श्री नेगी द्वारा पूछे जाने पर यह गोली कितनी मात्रा में खिलाई जायेगी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को यह गोली आधी तथा 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली पीसकर पानी के साथ और 3से 19 साल के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खानी होती है।अपर जिलाधिकारी द्वारा विगत अप्रैल,2023 को एल्बेंडाजोल दवाई की गोली खिलाये जाने के अभियान की क्या प्रगति रही,के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि जनपद हरिद्वार ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तथा इस बार जनपद मंें 774397 को एल्बेंडाजोल दवाई की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री नेगी द्वारा यह पूछे जाने पर कि इस एल्बेंडाजोल दवाई का कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ता है,के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इसका प्रतिकूल प्रभाव न के बराबर है,अगर कहीं पर इस तरह की कोई दिक्कत होती है, तो 104हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर सकते हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि दवा किस प्रकार खिलाई जानी है आदि का सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा हर स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिये पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। बैठक में अनीमिया(खून की कमी), अनीमिया के संकेत व लक्षण,अनीमिया के कारण,अनीमिया की पहचान करने के लिये हीमोग्लोबिन स्तर,अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ तथा दिशा-निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृमि मुक्ति दिवस व माप अप दिवस के लिये जनपद के सभी चिह्नित स्थानों में एल्बेंडाजोल दवाई की गोलियां समय पर पहुंचाने के साथ-साथ गोली खिलाने की सभी व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त रखते हुये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता,डीपीओ सुश्री सलेखा सहगल,एसीएमओ डॉ0 पंकज जैन,डीईओ आशुतोष भण्डारी, डीपीएम सुश्री निम्मी राणा,मैनेजर सुश्री रेशमा प्रवीन,बीईओएस एस तोमर, संजीव जोशी,जे0पी0 काला,सुश्री शालिनी चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment