हरिद्वार। उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण की परीक्षा महिला विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इसमें 21 विद्यालयों के 247 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। बताया गया कि फैलोशिप परीक्षा पास करने के लिए चार चरण में परीक्षा पास करनी होती है। रविवार को द्वितीय चरण की परीक्षा कराई गई है। उदयन शालिनी फेलोशिप संयोजक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूएसएफ प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा,साक्षात्कार,और ग्रह निरीक्षण।रविवार दिनांक 13 अगस्त को द्वितीय चरण लिखित परीक्षा का आयोजन महिला इंटर कॉलेज, कनखल हरिद्वार में किया गया, जिसमें 21 विद्यालयों के 247बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया। इस परीक्षा में दीपा,सिमरन (यू एस एफ संयोजक) और 15पूर्व शालीनीस रीतू,कीर्तिका,कनिका वर्मा,राबिया,स्वाति,प्रियंका त्रिपाठी ,आसमा,कलावती,चेताली, खुशी, आयशा,माजदा और शालिनी ने अहम भूमिका निभाई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment