हरिद्वार। जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग ने अवगत करया है कि जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वावधान में हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय 21वर्ष से कम आयु की महिला एवं पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के मैदान में एवं 13 एवं 17 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं तथा ओपन पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इण्डोर क्रीड़ा हाल रोशनाबाद में प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है। जिला क्रीड़ाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है। हॉकी प्रतियोगिता लीग पद्धति के आधार पर खेली जायेगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमेंध्खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि दिनांक 26 अगस्त 2023 की सांय 5.00 बजे तक जिला खेल कार्यालय हरिद्वार में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment