हरिद्वार। श्री गंगा सभा के तत्वावधान में हर की पैड़ी पर 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हजारों श्रद्वालुओं के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीगंगा सभा अध्यक्ष एवं महामंत्री ने गंगा सभा के पदाधिकारियों संग ध्वजारोहण कर देष के अमर शहीदों को नमन करते हुए देषवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मालवीय द्वीप पर अचीवर्स पब्लिक होम के स्कूली बच्चों द्वारा दी गयी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को देषभक्तिमय बना दिया। मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके विष्व प्रसिद्व हर की पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम जी तथा महामंत्री तन्मय वषिष्ठ सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किया। इस मौके पर गंगा सभा नितिन गौतम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई वर्षो तक संघर्ष तथा हजारों बलिदान के बाद मिली आजादी को संजोय कर रखने की आवष्यकता है। महामंत्री तन्मय वषिष्ठ ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद के बाद से देश ने काफी तरक्की की है। तरक्की को आगे ले जाने के लिए हर नागरिक को देष की तरक्की और मजबूती के लिए मिलकर होगा। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा दी गयी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वातावरण को देषभक्तिमय बना दिया। इस दौरान गंगा सभा स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि,समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान,स्वागत सचिव वीरेन्द्र कौषिक,समाज कल्याण सचिव अवधेष कौषिक,दलपति पुनीत त्रिपाठी,योगेष बक्श,गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पण्डित,अनुराग लिब्बारेड़ी,बावूराम मिश्र,अभय त्रिपाठी,निर्मल गोस्वामी,संजीव शास्त्री,नवीनमल,विभोर वक्ष तथा सुधीर मिश्रा सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में गंगा सेवक सहित हजारों की तादाद में विभिन्न राज्यों से पहुचे श्रद्वालु मौजूद रहे। इस मौके पर बच्चों द्वारा मालवीय द्वीप पर आयोजित संास्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को पूरी तरह से देषभक्तिमय बना दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment