हरिद्वार। उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मौर्चा नगर निगम हरिद्वार के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कांवड़ मेले में भर्ती किए गए सफाई मजदूरों की संख्या व उन्हें किए जाने वाले भुगतान की जांच कराने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि कांवड़ मेले में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा छह सौ सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की गयी थी। सफाई मजदूरों को जनता के टैक्स के पैसे से भुगतान किया जाएगा। इसलिए ठेकेदार द्वारा तैनात किए गए सफाई मजदूरों की संख्या व उन्हे किए जाने वाले भुगतान की जांच की जानी चाहिए। सुरेंद्र तेश्वर ने आरोप लगाया कि कांवड़ मेले सफाई मजदूरों की भर्ती और उन्हें किए जाने वाले भुगतान के लिए ठेकेदारों द्वारा जो प्रक्रिया अपनायी जा रही है। उससे संदेह उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का स्पष्ट आदेश है कि पारदर्शिता का पालन करते हुए बैंक के माध्यम से ही मजदूरों को भुगतान किया जाए। लेकिन ठेकेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक के बजाए नकद भुगतान करने पर ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। इसलिए पिछले वर्षो के भुगतान बिलों की भी जांच की जानी चाहिए। जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment