हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में आईक्यूएसी एवं छात्र कल्याण विभाग द्वारा तीज क्वीन एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में शिक्षिका,शिक्षणेत्तर महिला कर्मचारी व छात्रा वर्ग से मेहन्दी विनर एवं तीज क्वीन चुने गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक प्रतिभा एवं कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र बन्धन को याद करने का अवसर है और महाविद्यालय में मातृशक्ति की भूमिका सदैव से महत्वपूर्ण रही है। संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डा.सरस्वती पाठक ने हरियाली तीज की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डा.सरस्वती पाठक, वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने किया। पुरस्कारों का प्रबन्धन हरिद्वार नागरिक मंच के माध्यम से जगदीश लाल पाहवा द्वारा किया गया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में खुशी शर्मा,पिंकी वर्मा,ज्योति,अपराजिता,मानसी वर्मा,तमन्ना सैनी,आंकाक्षा,आंचल देशवाल ने प्रतिभाग किया। जिसमें तमन्ना सैनी ने प्रथम और अपराजिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका वर्ग में डा.रेनू सिंह ने प्रथम व डा.मिनाक्षी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षणेत्तर वर्ग में महिला कर्मचारी हेमवती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में अंकिता राय,पिंकी वर्मा,रेशम,खुशी,इशिका शर्मा,खुशी शर्मा,जयति त्रिपाठी,खुशी ठाकुर,मुस्कान ठाकुर, साधना, रिया, महक,सपना,अंजली,इशिका भारद्वाज,नेहा कश्यप,आकांक्षा,सीमा तथा प्रभा ने प्रतिभाग किया जिसमें इशिका ने प्रथम, नेहा कश्यप ने द्वितीय व रेशम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल,डा.मोना शर्मा,डा.पूूर्णिमा सुन्दरियाल,डा.रश्मि डोभाल,डा.लता शर्मा,डा.सरोज शर्मा, अन्तिम त्यागी,दीपिका आनंद, आंचल आदि शिक्षिका व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment