हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने घर में गौकशी कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्राम राजपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में ही गौकशी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापामारी कर गौकशी कर रहे आरोपी शकील पुत्र नूरहसन को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 40 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन कुमार, हेड कांस्टेबल कुन्दन व कांस्टेबल महेंद्र शामिल रहे।
Comments
Post a Comment