हरिद्वार। राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में अध्ययनरत आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों ने अपने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शोधार्थी छात्रों ने आयुर्वेदिक कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर दिया,जबकि आयुर्वेदिक शोधार्थियों ने आयुर्वेदिक उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अनूप गख्खड़ को मांगो से सम्बन्धित अपना ज्ञापन भी सौंपा। आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों के अनुसार 1 सप्ताह के अंदर यदि मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेदिक शोधार्थियों को अप्रैल माह से मानदेय नहीं मिला है, 4 माह से मानदेय नही मिलने से खफा आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में अध्ययनरत आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों ने आंदोलन की राह पकड़ ली। इस दौरान उन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। मौके पर पहुंचे कुलसचिव से वार्ता के बाद आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में मानदेय देने की मांग की। मानदेय नहीं मिलने पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में अध्ययनरत आयुर्वेदिक शोधार्थी छात्रों ने फिर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment