हरिद्वार। शिव विहार कालोनी में आयोजित सम्मान समारोह में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रविद्र सिंह पनियाला ने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली आराध्या चौधरी, युगांडा कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड तथा ब्रोंज मेडल हासिल करने वाले वंश उपाध्याय एवं सिविल सर्विसेज एथलेक्टिस प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कविता देवी, शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले अरुण चौधरी आदि खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व जिला खेल समन्वयक एवं राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी बालेश सिंह के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला ने खिलाड़ियों को हरसंभव का मदद भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के पीटीआई अरविंद चौध्यारी ने खिलाड़ियों एवं उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी। इस दौरान नारसन ब्लॉक के पूर्व खेल समन्वयक रणपाल सिंह पवार,बीके चौधरी,सीडीआई माणिक अग्रवाल,प्रीतम सिंह,राजेंद्र त्यागी,श्याम कुमार त्यागी, जितेंद्र पुंडीर, आलोक कुमार आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment