हरिद्वार। भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को सीडब्लयूसी में मनोनीत होने पर उनके देहरादून स्थित आवास पर पहुंचकर बधाई दी तथा पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरिद्वार जनपद में पार्टी की संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की। राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा गणेश गोदियाल को सीडब्लूयसी में शामिल किए जाने से उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल कुशल नेतृत्वकर्ता व संगठनात्मक क्षमता के धनी है। कार्यकर्ताओं व जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाले गणेश गोदियाल को कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किए जाने का लाभ उत्तरखंड में पार्टी को मिलेगा। इस दौरान कैलाश प्रधान, बीएस तेजियान सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment