हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आयोजित कार्यशाला में लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित ना किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने फोन पर अपर सचिव से वार्ता कर सिटी मेंशन मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय चोपड़ा ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा जिन स्ट्रीट वेंडर्स को लोन प्रक्रिया से जोड़ा गया। उसकी पूरी जांच होनी चाहिए। सिटी मेंशन मैनेजर द्वारा कुछ चुनिंदा एनजीओ को बुलाकर कार्यशाला की जा रही है। जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर गंभीर है। ऐसी स्थिति में रेड़ी पटरी वालों की उपेक्षा किया जाना न्याय पूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष भी लिखित में शिकायत दर्ज करायी जाएगी।
Comments
Post a Comment