हरिद्वार। हिन्दी प्रोत्साहन समिति (उ0प्र0) के द्वारा डॉ0 पंकज कौशिक को उत्तराखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। हिन्दी के प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा। हिन्दी राष्ट्र भाषा को पल्लवित करने के लिए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी कार्यसमिति का गठन करते हुए चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज,बाबा हठयोगी,अधीर कौशिक,वैद्य (डॉ0) एम0आर0 शर्मा, प्रो0 श्रवण कुमार शर्मा,प्रो0 दिनेश चन्द्र भट्ट, प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री, डा0 सुनील बत्रा,डा0 दीनानाथ शर्मा,डा0 विजेन्द्र शास्त्री को समिति का संरक्षक मनोनीत करते हुए डा0 विनय सेठी,मुदित अग्रवाल,अश्वनी अरोड़ा,अमित शर्मा को उपाध्यक्ष,डा0 सिद्धार्थ चक्रपाणी को सहसंयोजक,हेमन्त सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष,कुलभूषण शर्मा को महामंत्री, प्रकाशचन्द्र तिवाड़ी को सह मंत्री,शिवांग अग्रवाल व जितेन्द्र कोरी को प्रचार मंत्री तथा डा0 सुशील उपाध्याय,डा0 अजीत सिंह तोमर,डा0 राकेश भुटियानी,डा0 ऊधम सिंह,प्रमोद कुमार, अनिल अरोड़ा को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही नवगठित कार्यकारिणी की बैठक बुला संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश व जिला स्तर पर महिला युवा इकाइयों का गठन करते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment