हरिद्वार। शनिवार को चंडी देवी व्यापार मंडल द्वारा एक घंटे का सुक्ष्म धरना दिया गया। चार दिन पहलेे हुई भारी बरसात के कारण दो दुकानों में थोड़ा नुकसान होने के कारण जिसमे कोई जनहानि नही हुई इसके पश्चात प्रशानिक अधिकारियों के वहा पहुंचने पर अधिकारियों ने मंदिर वा उषा ब्रेको के साथ साथ सभी दुकानों को तीन दिन के लिए बंद करा दिया। जिसमे सभी व्यापार मंडल वालो ने इसमें उनका सहयोग करा, लेकिन अगले ही दिन उषा ब्रेको व मंदिर को खोल दिया गया, जबकि सभी दुकानों की यथास्थिति है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक अरोड़ा का कहना है की जब मंदिर वा उड़न खटोला को खोल दिया गया तो जो छतिग्रस्त दुकानें है उनको छोड़कर बाकी अन्य दुकानों को को भी सुचारू रूप से चलने दिया जाए। चंडी देवी मंदिर व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद ठाकुर ने कहा कि हम सभी लोग सिटी मजिस्ट्रेट के पास गए थे। उन्होंने एसडीएम के पास भेजा तो एसडीएम ने तहसीलदार वा थानाध्यक्ष श्यामपुर को वहा जाने को कहा। आज चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई आलाधिकारी वह नहीं पहुंचा जिससे की हम सभी व्यापारियों से सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मंत्री परवेज भाटिया ने कहा अगर मंदिर की अन्य दुकानें कल नही खुली तो हम सभी व्यापारी अनिश्चित काल के लिए वही मंदिर में धरने पर बैठ जायेंगे। इस मौके पर मोहित ठाकुर,शुभम लिंगवाल,अंशुल,जसवंत ठाकुर, तुषार ठाकुर,हैप्पी भाटिया, मुनेश, टीटू, संजय, वीरेंद्र मिश्र, रोहित शर्मा सभी व्यापारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment