’मैथिली गीतों पर जमकर थिरके सखियों के कदम
हरिद्वार। सखि बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार की सखियों ने सावन, मधुश्रावणी, सखि मिलन कार्यक्रम शानदार तरीके से मनाया। शिवालिक नगर स्थित न्यू क्लासिक हेरिटेज होटल में करीब पांच घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रम में मिथिला की झलक दिखाई दी। मैथिली गीतों पर सखियों ने जमकर नृत्य किया। सखियों रंगोली के माध्यम से मिथिला के रंग बिखरे। भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित मधुश्रावणी पर्व सुहाग की लंबी आयु के लिए किया जाता है। मिथिला से बाहर रहने वाली मैथिला की महिलाएं सखि बहिनपा मैथिलानी समूह के माध्यम से मिथिला के पर्व और संस्कार मनाती चली आ रही है। इस कड़ी में रविवार,13 अगस्त को सखि बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार की सखियों ने धूमधाम से सावन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। रश्मि सखि,रंजना सखि,मोनी सखि,राखी सखि,रंजीता सखि, वाणी सखि,किशोरी सखि,मीनाक्षी सखि,रीना सखि,प्रतिका सखि, बीना सखि,श्वेता सखि, ज्योति सखि,खुशबू सखि,गुड़िया सखि सहित अन्य सखियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ सभी सखियों को अपनी शुभकामनाएं दी। एक यादगार समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment