Skip to main content

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित

 


हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर मंथन करते हुए मीडिया संगठनों का आह्वान किया गया कि मौजूदा दौर में पत्रकार हितों के संरक्षण और उनके कल्याण के लिए समान मुद्दों को साथ लेकर सभी को एकजुटता के साथ साझा संघर्ष करना चाहिये। बैठक में पत्रकारिता के मूल्यों में आ रही गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे पत्रकार संस्थाओं के साथ-साथ देश और समाजहित के लिये घातक बताया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य और उद्देश्यों पर ईमानदारी और सक्रियता के साथ काम करने से ही पत्रकारों की लंबित मांगों और समस्याओं का समाधान हो सकता है। कहा कि रिपोर्टर के चयन और रिपोर्टिंग मे सुचिता व गुणतत्ता का ध्यान नहीं रखा जायेगा तो पत्रकारिता और संगठनों का स्तर भी कभी उपर नहीं उठ पायेगा, और ये केवल अपने हितसाधन का माध्यम मात्र बन कर रह जायेंगे। उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने फील्ड रिपोर्टिंग में आ रही समस्याओं को साझा किया। राज्य में होने वाली पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं की जांच के लिए संदीप पाण्डे को समिति का संयोजन नियुक्त करते हुए उन्हें अपने साथ समिति में अन्य सदस्यों को रखने की घोषणा की गयी। जबकि पत्र-पत्रिकाओं के मुद्रण में कागज, स्याही और लेवर दरों में वृद्धि होने पर सूचना एवं लोक सपंर्क विभाग से न्यूनतम विभागीय विज्ञापन दर बढ़ाने के लिए भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत्ति से तय किया गया कि संगठनात्मक अनुशासन भंग करने या किसी भी तरह से संस्था के मान,सम्मान और पद-प्रतिष्ठा को धुमिल करने वालों के साथ संगठनात्मक और विधिक रूप से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जहां त्रैमासिक आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया। वहीं अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद में यथाशीघ्र स्थानीय इकायों के चुनाव कराने का भी निर्णय लिया गया। जबकि विभिन्न समितियों के सदस्यों से सक्रिय होकर संगठनहित में दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट,सचिव गोपालदत्त गुरूरानी,हरपाल सिंह,कोषाध्यक्ष शशि शर्मा,प्रचार मंत्री पुष्पेन्द्र राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील शर्मा,धनसिंह बिष्ट,अरूण कुमार मोगा आदि सदन में उपस्थित रहे। पहाड़ों में हो रही बारिश और मार्ग अवरूद्ध होने के कारण उपाध्यक्ष संदीप पाण्डे एवं अमरजीत सिंह,संगठन मंत्री जगदीश उपाध्याय एवं गिरीश सिंह बिष्ट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वराजपाल आदि कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज कराकर बैठक में अपनी सहभागिता निभाई। हरिद्वार जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल एवं कार्य. महासचिव सुदेश आर्या,बालकृष्ण शर्मा,विनोद चौहान,रेखा नेगी,नवीन चन्द्र पाण्डे,अश्वनी धीमान ,सूर्या सिंह राणा,मुकेश कुमार सूर्या,धीरेन्द्र सिंह रावत,वीरेन्द्र चड्ढा, भगवती प्रसाद गोयल, संजय अग्रवाल आदि ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित अनुशासन समिति की अध्यक्ष दया जोशी विभिन्न समितियों के सदस्य आशु अहमद, जावेद अली,सलमान खान,मो.शाहरूख,मो.कोनेन, रतनगणी भट्ट आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने व संचालन सचिव गोपालदत्त गुरूरानी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।