हरिद्वार। श्याम नगर कालोनी में मकान में चोरी के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम नगर कालोनी निवासी सुनील जयसिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोबाइल फोन,घर का सामान व पांच हजार की नकदी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एसआई सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लालपुर से मेहर इलाही पुत्र खलील अहमद निवासी धीरवाली चाकलान को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक के साथ कांस्टेबल राजेश बिष्ट,गणेश तोमर, सुनील शर्मा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment