हरिद्वार। चिन्हित होने से वंचित रह गए उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में भाग लेने वाले राज्य आंदोलनकारियों को तत्काल चिन्हित किया जाए। रामपुर तिराहा कांड में घायल होने वाले युवा आंदोलनकारी ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद ने प्रेस नोट जारी कर बताया की उत्तराखंड राज्य बने को एक लंबी अवधि बीत चुकी ह,ै किंतु आंदोलन में भाग लेने वाले बहुत से आंदोलनकारी आज भी चिन्हित होने से वंचित है। वर्ष 2015-16 से लेकर आज तक उत्तराखंड के दो-दो मुख्यमंत्री ने वंचित रहे आंदोलनकारी के चिन्हित किए जाने हेतु दो दो बार शासन आदेश जारी किए दो-दो बार घोषणाएं की किंतु तब से लेकर अब तक हरिद्वार जनपद में एक भी आंदोलनकारी चिन्हित नहीं किया गया, जिसके चलते चिन्हित होने से वंचित रह गए आंदोलनकारी में भारी आक्रोश तथा रोस व्याप्त है। इससे पूर्व जो भी चिन्हित हुए हैं उनमें से बहुत से भारी राजनीतिक दबाव के चलते कई राजनीतिक दलों ने अपने खास लोगों को तथा चिन्हित करण समिति के सदस्यों ने अपने चहेते तथा रिश्तेदारों को चिन्हित कर प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया। आज बहुत से ऐसे आंदोलनकारी चिन्हित होकर पेंशन व अन्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिनका आंदोलन से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था। अगर उनकी जांच कराई जाए तो उनमें से अधिकतर लोग उस समय इस जनपद के निवासी भी नहीं थे इतना ही नहीं उनकी आयु आंदोलन में भाग लेने के मापदंडों के अनुरूप नहीं थी इस जनपद में विवाह होकर आई ऐसी बहुत सी महिलाएं तथा बहुत से चिन्हित आंदोलनकारी हैं जिनका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था वह आंदोलन का विरोध करने वाले तथा राज्य बनाए जाने का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों के पदाधिकारी तथा सदस्य थे किंतु चिन्हित करण समिति द्वारा ले देकर उन्हें चिन्हित कर दिया गया। आज सरकारी पेंशन तथा अन्य लाभों पर मौज काट रहे हैं जो वास्तविक आंदोलनकारी थे आज भी चिन्हित होने से वंचित है। ठाकुर मनोज कुमार ने कहा सभी जितने भी साथी चिन्हित होने से वंचित है उन सभी का तत्काल चिन्हित किया जाना न्याय हित में आवश्यक है किसी के भी साथ भेदभाव पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment