हरिद्वार। ई-रिक्शा महासंघ ने बैठक कर प्रदेश में ई-रिक्शा के लिए लागू होने वाले रूट प्लान का विरोध किया है। महासंघ ने नए ई रिक्शा का पंजीकरण 5 वर्ष के लिए बंद करने की भी मांग की है। रूट प्लान लागू होने और पंजीकरण बंद नही होने पर महासंघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। शहर के निजी होटल में रविवार को महासंघ की हुई बैठक में ई-रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष नवीन तंेश्वर ने कहा कि शासन के रूट प्लान लागू करने से ई रिक्शा चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगेगा। साथ ही रूट निर्धारित होने से आई पर भी फर्क पड़ेगा। इस कारण बैंक आदि की किस्तों को पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित करने के लिए ई-रिक्शा का पंजीकरण 5 वर्ष के लिए बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि रूट प्लान और पंजीकरण बंद करने के लिए आरटीओ से वार्ता की जाएगी। मुख्यमंत्री को भी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। रूट प्लान लागू होने और पंजीकरण बंद न करने पर महासंघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा। बैठक में महासंघ के महामंत्री राजीव मनोचा और खाटू श्याम के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि रोटी रिक्शा पर रोक लगाने से पहले पंजीकरण पर रोक लगनी चाहिए,परिवहन विभाग के अधिकारी बार-बार ई-रिक्शा के संचालन पर नाराजगी रखते हैं। रूट प्लान का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। बैठक में राजकुमार, एंथनी, चंद्रपाल, आदित्य झा, देवा, परविंदर, पंडित आशीष, अमित, राहुल झा, राकेश यादव तथा अमरपाल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment