हरिद्वार। ई-रिक्शा महासंघ ने बैठक कर प्रदेश में ई-रिक्शा के लिए लागू होने वाले रूट प्लान का विरोध किया है। महासंघ ने नए ई रिक्शा का पंजीकरण 5 वर्ष के लिए बंद करने की भी मांग की है। रूट प्लान लागू होने और पंजीकरण बंद नही होने पर महासंघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। शहर के निजी होटल में रविवार को महासंघ की हुई बैठक में ई-रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष नवीन तंेश्वर ने कहा कि शासन के रूट प्लान लागू करने से ई रिक्शा चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगेगा। साथ ही रूट निर्धारित होने से आई पर भी फर्क पड़ेगा। इस कारण बैंक आदि की किस्तों को पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित करने के लिए ई-रिक्शा का पंजीकरण 5 वर्ष के लिए बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि रूट प्लान और पंजीकरण बंद करने के लिए आरटीओ से वार्ता की जाएगी। मुख्यमंत्री को भी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। रूट प्लान लागू होने और पंजीकरण बंद न करने पर महासंघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा। बैठक में महासंघ के महामंत्री राजीव मनोचा और खाटू श्याम के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि रोटी रिक्शा पर रोक लगाने से पहले पंजीकरण पर रोक लगनी चाहिए,परिवहन विभाग के अधिकारी बार-बार ई-रिक्शा के संचालन पर नाराजगी रखते हैं। रूट प्लान का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। बैठक में राजकुमार, एंथनी, चंद्रपाल, आदित्य झा, देवा, परविंदर, पंडित आशीष, अमित, राहुल झा, राकेश यादव तथा अमरपाल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment