हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि लव जेहाद एवं लैंड जेहाद पर रोक लगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि लैंड जेहाद और लव जेहाद को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए। जिससे विभिन्न राज्यों में होने वाली घटनाओं पर विराम लग सके। हिंदू संरक्षण संवर्द्धन को लेकर सरकारों को काम करना चाहिए। सनातन संस्कृति की पताका देश दुनिया में जानी जाती है। विदेशी लोग भी सनातन संस्कृति को अपना रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सनातन संस्कृति को आघात पहुंचाने के उद्देश्य से षड़यंत्र के तहत लव जेहाद एवं लैंड जेहाद जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे राज्यों का शांत माहौल भी खराब हो रहा है। लोगों में असुरक्षा की भावना जागृत हो रही है। उन्होंने कहा कि लैंड जेहाद और लव जेहाद को रोकने के लिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द सख्त कानून बनाना चाहिए। जिसे सभी राज्यों में लागू किया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment