हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से हाईवे की साइड रोड, पुलो एवं कई जगह शहर की अंदरुनी कालोनियों की सड़को पर बड़े बड़े हादसों को न्योता दे रहे गद्दों का जल्द से जल्द पेचवर्क कराने की मांग की है। सेठी ने कहा कि सड़कों में गढ्ढों की वजह से राहागीर विशेषकर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सेठी ने इमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़को पर जगह जगह गढ्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आवागमन, यातायात बाधित होने के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। गढ्ढों में बारिश का पानी भरा होने से दोपहिया वाहन चालक गद्दों में गिरकर चोटिल हो रहे है। ज्वालापुर सिंहद्वार से लेकर सप्तऋषि तक हाईवे की साइड रोड की हालत बहुत खराब हो चुकी है। रोड़ की हालत सुधारने के लिए हाईवे अथॉरिटी को निर्देशित किया जाए। मांग करने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा, एसएन तिवारी, पवन पांडेय,हरीश भट्ट,शिवेश महेश्वरी, अनिल कुमार, पंकज माटा, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राज वर्मा, मनोज ठाकुर, उमेश चौधरी, जिला मंत्री रवि बांगा, गोपी शर्मा, दीपक मेहता, महेश चौधरी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment