हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों ने महंत परमिंदर सिंह पर पंजाब में हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए पंजाब सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। निर्मल अखाड़े में हुई संतों की बैठक में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि निर्मल डेरा भाई रूपा के महंत परमिंदर सिंह पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। नशा निवारण समिति के अध्यक्ष महंत परमिंदर सिंह की अगुवाई में चलाए जा रहे अभियान के तहत युवाओं को नशा छोड़ने की प्रेरणा दी जा रही है। अभियान से प्रेरित हो काफी युवक नशा छोड़ रहे हैं। जिससे बौखलाए नशे के सौदागरों ने उन पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में महंत परमिंदर सिंह के सिर में गंभीर चोट आयी है। लेकिन पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाए साधारण धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज एवं सचिव महंत देवेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को नशा छोड़ने की प्रेरणा दे रहे महंत परमिंदर सिंह पर हमले की घटना को लेकर पूरे संत समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा तो अखाड़ा परिषद के नेतृत्व में संत समाज मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगा। स्वामी आदियोगी महाराज, स्वामी शिवानंद एवं स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करने वाले संतों पर हमले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महंत रंजय सिंह,महंत गोविंददास व महंत जयेंद्र मुनि ने कहा कि पंजाब पुलिस महंत परमिंदर सिंह के हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो संत समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा। अखाड़े के सचिव देवेंद्र सिंह,मुखिया महन्त प्यारा सिंह,महंत हरदेव सिंह,महंत निर्भय सिंह,महंत दर्शन सिंह,महंत हरप्रीत सिंह, महंत अज्याब सिंह,महंत हरदेव सिंह आदि संतों ने भी हमले की निंदा करते हुए पंजाब सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment