हरिद्वार। समाजसेवी कपिल शर्मा जौनसारी ने नगर निगम प्रशासन व मेयर पर शहर की सफाई व्यवस्था संभालने में नाकामी का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि शहर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर के कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिससे डेंगू व अन्य संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। उत्तरी हरिद्वार के वार्ड 3 में प्राइमरी स्कूल के बाहर लगे कूड़े के ढेर पर बंदरों की टोली हुड़दंग मचाती रहती है। जिससे स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों एवं स्कूल व कोचिंग सेंटर जाने वाले बच्चों को बंदरो का डर सताता रहता है। वार्ड 5 में अबोहर भवन के मंदिर के आगे कूड़ादान रखा होने के कारण आसपास का सारा कूड़ा एकत्र कर वहां डाला जाता हैं। जिससे उठने वाली दुर्गन्ध के चलते स्थानीय लोगों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि एक दूसरे पर काम न करने का आरोप लगाने वाले नगर आयुक्त को किसी दूसरे शहर में अपनी सेवा देनी चाहिए और मेयर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और राष्ट्रपति अवार्ड को भी वापस कर देना चाहिए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment