हरिद्वार। कार सवार युवक की टक्कर मार कर जान लेने के मामले में आरोपी ट्रक चालक को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया शाह ने दोषी पाते हुए एक वर्ष की कैद व दो हजार रुपये के जुर्माने सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता राजू विश्नोई ने बताया कि पांच दिसंबर 2013 की रात पौने बारह बजे ललित अरोड़ा, उसकी पत्नी व नाबालिग पुत्री निर्मल वाटिका से अपनी आल्टो कार में बैठकर घर वापिस लौट रहे थे। तिरछा पुल पर रायवाला की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने आल्टो कार में लापरवाही से टक्कर मार दी थी। कार में सवार ललित अरोड़ा को गंभीर व उसकी पत्नी और पुत्री के चोटे आई थी। सूचना मिलने पर चोटिल ललित अरोड़ा के बड़े भाई विशाल अरोड़ा मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। ललित अरोड़ा की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। हायर सेंटर ले जाते हुए ललित अरोड़ा की रास्ते पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई विशाल अरोड़ा ने आरोपी ट्रक चालक गुड्डू पुत्र हरपाल निवासी मुस्लिम चौधरी थाना स्योहारा,धामपुर बिजनौर यूपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को दोषी पाया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment