हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के आचार्य श्रीराम शर्मा शताब्दी हास्पिटल में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जाँच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा,शताब्दी हास्पिटल के डॉ मंजूश्री चोपदार,डॉ. ऐश्वर्या विनोद, डॉ. धृति धवन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने बताया कि युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्यश्री ने शांतिकुंज की स्थापना जनमानस की सेवा एवं जनजागरण के लिए किया है। शांतिकुंज अपनी अनूठी निःस्वार्थ सेवाभाव के लिए जाना जाता है। व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस शिविर में कैंसर के लक्षणों के आधार पर विभिन्न जाँच की गयी। जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि की जांच भी की गई। शिविर में विभिन्न प्रांतों से शिविरार्थियों, भोपतवाला सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के 115मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया व कैंसर के लक्षण के बारे में जानकारी भी दी गई, वही उनके रोकथाम के लिए उपाय भी बताए गए। महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न भ्रांतियों से बचने की सलाह भी दी गयी। शिविर के दौरान महिलाओं के जीवन शैली में सुधार के साथ बच्चेदानी और स्तन कैंसर सहित गैर संचारी रोगों की रोकथाम पर जानकारी दी गयी। यह शिविर राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं रिचर्स सेंटर दिल्ली एवं गंगा प्रेम हास्पिस रायवाला तथा आचार्य श्रीराम शर्मा शताब्दी चिकित्सालय के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित की गयी थी। गंगा प्रेम हास्पिस के प्रोजेक्ट मैनेजर वैभव सिंह ने बताया कि गंगा प्रेम हास्पिस कैंसर मरीजों की देखभाल के लिए समर्पित संस्थान है। शिविर के दौरान डॉ.ऐश्वर्या विनोद-राजीव गाँधी कैंसर अस्पताल दिल्ली,डॉ. धृति धवन-राजीव गाँधी कैंसर अस्पताल दिल्ली आदि ने परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया। इस दौरान शांतिकुंज चिकित्सालय के गोपाल रजक,तोरण देवांगन आदि तथा गंगा प्रेम हास्पिस रायवाला के वंदना नेगी,अंजिता नाथ,ललिता सहित स्टाफ नर्स एवं अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment