हरिद्वार। सड़कों किनारे सार्वजनिक स्थलों खुलेआम शराब पीने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए थाना कनखल पुलिस ने अभियान चलाते हुए खुलेआम जाम गटक कर रहे 25 नशेड़ियों को दबोच लिया। मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में जगजीतपुर चौकी इंचार्ज एसआई देवेंद्र तोमर ने शराब के ठेके के आासपास, श्रीयंत्र पुल के पास स्थित ढाबों एवं बैरागी कैंप में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खुलेआम शराब के जाम छलकाते मिले 25नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल कर भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई भजराम चौहान, एसआई उपेंद्र सिंह, एसआई सोनल रावत सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment