हरिद्वार। उदयन शालिनी फेलोशिप प्रोग्राम की कन्वीनर रूपल अरोड़ा ने बताया कि रविवार को उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे चरण की परीक्षा साक्षात्कार संपन्न हुई। जिसमें 87 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में सफल होने वाले छात्राओं को चौथे चरण की परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। रूपल अरोड़ा ने कहा कि बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा,साक्षात्कार और गृह निरीक्षण। रविवार को गृह निरीक्षण में शामिल होने का अवसर मिलेगा। चारों चरण में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को फैलोशिप दी जाएगी। गौरतलब है कि बालिकाओं को समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन और पुरूषों के समान अधिकार दिलाने के लिए कार्यरत संस्था उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चैप्टर के तीसरे चरण में रविवार को आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज,मायापुर में तीसरे चरण साक्षात्कार का संपन्न कराया गया। कार्यक्रम संयोजक दीपापाल ने बताया कि 87 बालिकाओं ने प्रतिभाग लिया। रोहित,सीमा,कृतिका सैनी,मीनाक्षी,संध्या वेद,रूपल अरोड़ा ,आभा, वरुणा ने छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को चौथे चरण की परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उदयन शालिनी, फैलोशिप प्रोग्राम हरिद्वार चैप्टर की संयोजक रूपल अरोड़ा,दीपा (समन्वयक) और सिमरन (सहायक समन्वयक)और पूर्व शालिनी-ऋतंभरा,सना,रंजना,चौताली शालिनी,अमृता,जानकी मंडल प्रियंका त्रिपाठी,कृतिका,दामिनी,खुशी,रितु शबनूर,आंचल प्रसाद,स्वाति की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment