हरिद्वार। विश्व साक्षरता दिवस पर भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य अमित कुमार ने छात्र छात्राओं को विश्व साक्षरता दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि साक्षरता का अर्थ है शिक्षित होना। दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति और सभी समुदायों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर सामाजिक समस्याओं की जड़ अशिक्षा है। शिक्षा के अभाव में कोई भी देश तरक्की संभव नही कर सकता है। शिक्षा की प्रगति और सभी समस्याओं का समाधान है। नंद सिंह ने कहा कि समाज मे जातिवाद और भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा बेहद आवश्यक है। विश्व साक्षरता दिवस पर सभी को दूसरों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का प्रण लेना चाहिए। आचार्य प्रवीण ने कहा कि अभी भी भारत मे 20 करोड़ लोग अशिक्षित हैं। जिसमें महिलाओं की बड़ी संख्या है। महिलाओं को साक्षर किए बिना समाज की प्रगति असंभव है। कार्यक्रम में मंजू सिंह, लीना शर्मा, भानु प्रताप सिंह, अंजली, दीपक कुमार, देवेश आदि सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment