हरिद्वार। आर्य वानप्रस्थ आश्रम में ज्वालापुर हरिद्वार इंटरनेशनल सोसायटी आफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के सहयोग से सीनियर सिटीजन पर गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अजय सिंह जज विधि प्राधिकरण ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सीनियर सिटिजन अपनी समस्त प्रकार की संपत्तियों का बंटवारा या संपत्ति का उत्तराधिकारी घोषित कर दे तो बहुत सी समस्याओं व विवादों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य एवं जगदीश लाल पाहवा ने अभय सिंह का स्वागत किया तथा राजेंद्र कार्यवाहक प्रधान ने शाल पहनाकर अभय सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर आर्य वानप्रस्थ आश्रम की मंत्री लतिका आर्य,हरिनारायण शर्मा,सुकृति,मिथिलेश मित्तल,सत्यवती अग्रवाल,विनोद कुमार मित्तल,अभय सिंह ने वरिष्ठजनों के संबंध कानून पर प्रकाश डाला। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में एक वृद्ध आश्रम बनना चाहिए जो कि हरिद्वार जिले में अभी तक नहीं बना है,जो शीघ्र बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर आर्य वानप्रस्थ आश्रम के साधक एवं साधिकाएँ उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment