हरिद्वार। जस्साराम रोड़ स्थित श्री तारकेश्वर धाम में मां गंगा गौधाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत निर्मलदास महाराज व श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने गरीब व असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री व वस्त्रों का वितरण किया। इस अवसर पर महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि गरीब जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। जरूरतमंदों की सेवा करने वालों पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए सभी को सेवा कार्यो में आगे बढ़कर योगदान करना चाहिए। महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि मां गंगा गौधाम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गंगा तटों का संवर्द्धन,गौरक्षा और गौपालन,अन्न क्षेत्र, चिकित्सा, शिक्षा, पीड़ितों, गरीबों,ग्रामीणों और वनवासियों की सहायता,धर्म संस्कृति की रक्षा एवं प्रचार प्रसार आदि अनेक सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ मानव सेवा में संत समाज का योगदान अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि महंत निर्मल दास महाराज द्वारा मां गंगागौधाम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प प्रेरणादायी हैं। महंत निर्मलदास महाराज के सानिध्य में श्री तारकेश्वर धाम प्रमुख सेवा केंद्र के रूप में स्थापित होगा। स्वामी हरिहरानंद एवं स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि महंत निर्मल दास महाराज सेवा कार्यो के साथ गंगा की निर्मलता, अविरलता बनाए रखने के लिए भक्तों को प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी सेवा भावना अत्यंत प्रेरणादायी है। इस दौरान साधु संतों को भोजन प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मां गंगा गौधाम सेवा ट्रस्ट के सचिव महंत धर्मदास,स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, महंत नरेंद्र गिरी,महंत मनोहर दास, महंत निर्मल दास,महंत सूरज दास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत शिवम महाराज, स्वामी कृष्णानंद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment