हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मां सरस्वती एवं रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया और सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में गणेश भगवान की गुणवत्ता को अपनाएं। उनकी बुद्धि,विवेक और विधान का अनुसरण करें। उनके संगठन और संयम का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या मंजू सिंह ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए दीप्ति नेगी ने कहा कि बुद्धि, समृद्धि और मंगल के प्रतीक विघ्न विनायक गणेश भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। भगवान गणेश को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन घरों और पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। छात्रा आराध्या एवं छात्र अनन्त ने भी गणेश चतुर्थी पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना,नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रवीण कुमार,रुद्र प्रताप शास्त्री,तारा दत्त जोशी,अमित कुमार,दीपक कुमार,लीना शर्मा,सुमन त्यागी व चेतना, वैष्णवी, हंशिका,अस्मिता,परिधि,दिव्यांशी, वेदांशी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment