हरिद्वार। तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि जो भी सनातन का विरोध करता है। उसका नाश निश्चित है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी धर्म या सनातन का विरोध करता है वो नष्ट हो गया। सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी करने वाले ऐसे व्यक्ति पर धिक्कार है। ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार किया जाना चाहिए, ऐसे लोग भारत मे विभाजन की स्थिति लाना चाहते हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि केंद्र सरकार सनातन धर्म के प्रति गलत बयानबाजी करने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें पद से हटाया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment