हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। प्रैस को जारी बयान में आशीष यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने दलबदल करने वालों को सबक सिखाते हुए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया है। घोसी में मिली जीत से सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ा है। जिसका लाभ अगले वर्ष होने वाले चुनावों में पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर दर्ज करेगा। आशीष यादव ने मिर्जापुर जिला पंचायत उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर भी बधाई दी और कहा कि उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव में भी सपा प्रत्याशी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय सचिव डा.सत्यनारायण सचान,चंद्रशेखर यादव, विजय यादव, आदेश उपाध्याय,विक्षांत शर्मा, मंगता हसन, शिवराम यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं ने भी घोसी उपचुनाव में पार्टी की जीत पर हर्ष जताया और एक दूसरे को बधाई दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment