हरिद्वार। समाजसेवी सचिन पाराशर के दिवंगत पिता वेदव्यास पाराशर को व्यापारियों व संत समाज ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। हरिद्वार रूड़की हाईवे स्थित श्यामसुंदर भवन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर एक सहृदय व्यक्ति थे। समाजसेवा के जरूरतमंदों की सेवा में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। स्वामी आदियोगी व स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि दिवंगत वेदव्यास पाराशर ने जीवन पर्यन्त समाज की सेवा में आगे बढ़कर सहयोग किया। सभी को उनके सेवा कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी रविदेव शास्त्री व स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर का पूरा जीवन समाज की सेवा को समर्पित रहा। धार्मिक कार्यो के आयोजन के साथ लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा। स्वामी बिपनानंद,महंत गोविंददास,स्वामी पवित्र दास,स्वामी दिनेश दास,समाजसेवी अतुल शर्मा,सभासद सोहेल अख्तर,अमित वालिया,आकाश ओहरी,हरीश शेरी,अरूण ओहरी,सुशांतपाल आदि ने भी स्वर्गीय वेदव्यास पाराशर को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment