पार्षद ने किया पेयजल योजना का शुभारंभ
हरिद्वार। विश्व बैंक पोषित योजना के अन्तर्गत जगजीतपुर पेयजल योजना के तहत वार्ड-58 राजा गार्डन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पेयजल लाईनों व जलाशय निर्माण के अन्तर्गत लगभग 65 कॉलोनियों में जिसकी आबादी लगभग 45हजार के आस-पास हैं, में पानी की नई पाईप लाईन,चार अवर जलाशय (टैंक),13 ट्यूववैल का निर्माण का कार्य किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर उत्तराखण्ड पेजयल निगम के अधिशासी अभियन्ता मोहम्मद परवेज के संयोजन में आयोजित उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद लोकेश पाल ने नारियल तोड़कर व मोटर स्टार्टर का बटन दबाकर जगजीतपुर पेयजल योजना का शुभारम्भ किया। क्षेत्रीय पार्षद लोकेश पाल ने कहा कि वार्ड के प्रत्येक घर में पानी के कनेक्शन कर पानी के मीटर भी लगा दिये गये हैं। अब राजा गार्डन व जगजीतपुर क्षेत्र के लगभग 50हजार निवासियों को निर्बाध जलापूर्ति मिलेगी। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से लगभग 65 कॉलोनियों के निवासियों की पेयजल समस्या समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार क्षेत्र के निरन्तर विकास को प्रयासरत है। विगत पांच वर्ष के कार्यकाल में सभी नयी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पेजयल निगम के अधिशासी अभियन्ता मोहम्मद परवेज ने कहा कि आज इस योजना का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। पेयजल की सुचारू आपूर्ति से इस क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर नूतन चौहान,विवेक नागर, सुनील धीमान,आशीष गौड़,विनोद सैनी,चंदन सैनी आदि समेत गणमान्यजन व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment