हरिद्वार। अखिल भारतीय महात्मा विदुर बिजनौर महासभा ट्रस्ट रजिस्टर्ड की एक बैठक शारदा नगर स्थित कार्यालय पर डॉ मधुसूदन आर्य की अध्यक्षता एवं सुनील कुमार संचालन में हुई। बैठक में महेंद्र सिंह एडवोकेट कुशल अध्यक्ष उपस्थित रहे। मधुसूदन आर्य ने बताया की संस्था द्वारा गरीब बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा दी जायेगी तथा हरिद्वार में नशा मुक्ति कार्यक्रम, महिला पुरुषों बच्चों से संबंधित स्वच्छता जागरूकता के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विदित हो कि हरिद्वार में लगभग 3लाख लोग मूलतः बिजनौर जनपद के रहने वाले है उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संगठन द्वारा प्रयास किये जायेंगे। बैठक में अशोक कुमार गिरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा विभिन्न राज्यों में सदस्य बनाए गए छत्तीसगढ़ से नवीन कुमार गुप्ता को वहां का संयोजक बनाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार त्यागी एडवोकेट को संगठन का विधि अधिकारी मनोनीत किया गया है तथा भारत भूषण को संरक्षक बनाया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन का प्रतिनिधि मंडल नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिलकर हरिद्वार में महात्मा विदुर घाट का निर्माण कराये जाने की मांग करेंगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment