हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर व प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कार्यकर्ताओं से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से बूथ तैयार करें। बूथ कमेटी बनाएं, इसके लिए ऐप भी बनाया गया है। निरंतर जनता के बीच रहकर संपर्क बनाए रखें। वॉल पेंटिंग के माध्यम से जनता के बीच अपनी बात पहुंचाए। कहा कि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुने। उन्होंने कहा कि लड़ाई लंबी है,इसके लिए तैयार रहें। तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है। भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष होने पर मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि बैठकों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आदित्य मल्होत्रा को जिला उपाध्यक्ष,शुभम बर्मन को एससी जिला उपाध्यक्ष, अनूप कुमार व राकेश कुमार को जिला महासचिव,मो.लुकमान को सोशल मीडिया प्रभारी,शानू गिरी व शुभम कर्नवाल को जिला सचिव, शाहिद अली ज्वालापुर विधानसभा सचिव,त्रिदीप सिंह को हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में रुड़की जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी, हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तुषार कपिल,ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नौमान प्रधान,रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चौहान,ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जरीफ खान,जिला महासचिव शुभम जोशी,हरिद्वार प्रभारी अभिनव मलिक,उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान,नितिन तेश्वर,लक्सर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकित चौधरी,उपाध्यक्ष शाहनवाज रोशन,आकाश, ऋतुराज,साहिब राणा,शोएब,प्रशांत कुमार,कुलदीप चोबे,शिवम मिश्रा,जुनेद,मोइन शेख आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment