हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले की जांच कर रही थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन बाइक बरामद की हैं। रायसी लकसर निवासी सुरेंद्र ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल और वाहना चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुभाषगढ़ तिराहे से दो संदिग्धों को सावेज पुत्र मुरसलीन निवासी नगला खुर्द लकसर व वाजिद पुत्र इसरार निवासी गढ़ी संघीपुर लकसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले काठा पीर से व हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चोरी की है। पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 3 मोटर साइकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौहान, राकेश नेगी,रविंद्र,विरेंद्र पंवार व एसओजी रूड़की के एसआई रविंद्र कुमार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment