हरिद्वार। आगामी 24सितम्बर को तीर्थनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को ज्वालापुर में स्थानीय बैंकट हाल में विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में समस्त संगठनों और ब्राह्मणों ने ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए अपना तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्य संयोजक विशाल शर्मा ने कहा कि सभी संगठनों के सहयोग से विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया जायेगा। आगामी 7सितंबर तक समस्त संगठन विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों की सूचना दे दंे ताकि उनकी व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने महा कुंभ में रख जाने वाला 11सूत्रीय मांगपत्र भी सभी को बताया। श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि सभी संगठन अपने स्तर भी इस महाकुंभ के कार्यक्रम की योजना बनाकर एक सप्ताह के अन्दर संयोजक को सौंप कर अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तभी यह कुंभ सफल होगा। बैठक मंे पवन शर्मा,हरियाणा,डॉ.अनीता शर्मा,राजस्थान, मनोज गौतम उत्तराखण्ड,पूनम पंडित बुलन्दशहर,प्रवेश भारद्वाज गाजियाबाद,विट्टू शर्मा,रूडकी,शिव कुमार शर्मा,बीएचईएल,के.सी.कौशिक दिल्ली,शिव शंकर तिवारी प्रतापगढ़,विनोद शर्मा सहारनपुर ,गुणानन्द भार्गव गुजराज,सुरेश चन्द शर्मा रूद्रपुर,हेमचन्द्र भट्ट रामनगर,बालकृष्ण शास्त्री,डॉ.वी.डी.शर्मा,लोकेश भारद्वाज धामपुर,डॉ.अशोक शर्मा नोएडा,अरूण शर्मा देहरादून,अरिवन्द शर्मा रूडकी,रविकान्त कौशिक,अम्बर स्वामी,सोमदत्त शर्मा,राहुल शर्मा,राजेश जोशी,ललित शर्मा दुष्यन्त शर्मा,गोविन्द बल्लभ पाण्डेय,विपिन शर्मा,मनीषाचार्य,गोपाल शर्मा ने भी अपने सुझाव दिये।
Comments
Post a Comment