हरिद्वार। शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित समूह भजन गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएमएसडी इंटर कॉलेज कनखल की छात्राओं ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्राओं ने हासिल किया जबकि तीसरा स्थान श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्त ऋषि हरिद्वार के छात्रों ने प्राप्त किया समूह देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल की छात्राएं रही और तृतीय स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्राओं ने प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता में एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी के छात्र अर्चित ने प्रथम स्थान और शिवानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान एसएमएसडी इंटर कॉलेज कनखल के छात्र प्रियांशु राजपूत ने प्राप्त किया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल की छात्राएं खुशी और सांची ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्राएं माही थापा और काजल रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एसएमएस डी इंटर कॉलेज कनखल के छात्र आशीष चौहान लव सैनी और साहिल राजपूत रहे जबकि द्वितीय स्थान एसएमएसडी इंटर कॉलेज खड़खड़ी नीतू ,सोबरन सिंह एवं राजेश्वरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी के छात्र सुमित सक्सेना ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पीयूष ने प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट प्रतियोगिता में एसएमएस डी इंटर कॉलेज खड़खड़ी की छात्र दिव्या और माही ने सहित रूप से प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान कनक और वैष्णवी ने प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्रीजगदेव सिंह महाविद्यालय के छात्र शिवचरण ने पहला, एसएमएसडी इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी लोहनी ने दूसरा तथा तृतीय स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदित उनियाल द्वितीय स्थान सूरज कुमार तिवारी तृतीय स्थान आशीष चौहान ने प्राप्त किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment