हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच ईसीआईएल हैदराबाद के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा कलक्ट्रेट परिसर,रोशनाबाद के समीप स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाऊस में 1 सितम्बर से शुरू किया गया जांच 12 सितम्बर तक चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन से लगभग छः माह पूर्व ईवीएम तथा वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य किया जाता है। जिसके सम्बन्ध में सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ 25 एवं 30 अगस्त को हो चुकी हैं। जिसमें ईवीएम तथा वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के बारे में की गई तैयारियों, प्रक्रिया एवं आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी हॉल में प्रवेश करने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, मजदूरों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। एफ.एल.सी. हाल में बिना पास के प्रवेश वर्जित है। बिना प्रवेश पत्र के कोई भी व्यक्ति एफएलसी केन्द्र में प्रवेश नहीं कर पायेगा। साथ ही स्कैनिंग हेतु निर्धारित मोबाइल के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। जनपद में एफ.एल.सी. कार्य मे ई.सी.आई.एल. हैदराबाद के 20 इंजीनियर लगे है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment