श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब)
हरिद्वार। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिताएं शुरू हुई। हरिद्वार के सप्तऋषि आश्रम में स्थित श्रीजगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय में अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी और मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक बाजश्रवा आर्य द्वारा किया गया,प्रतियोगिता में भाषण,वाद-विवाद,श्लोक गायन,उक्ति लेखन का प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतीकरण किया। मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक बाजश्रवा आर्य ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है शिक्षित सामाजिक एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है उन्होंने कहा कि शिक्षा की दिशा में श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पूरे देश में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु ने कहा कि त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रेरणा से श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा की स्थापना 100वर्ष पूर्व की थी तब से यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और समाज के अन्य सामाजिक दायित्वों को पूरी तरह से निभाने के साथ-साथ सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री जगदेव सिंह महाविद्यालय के छात्र शिवचरण ने पहला, एसएमएसडी इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी लोहनी ने दूसरा तथा तृतीय स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदित उनियाल द्वितीय स्थान सूरज कुमार तिवारी तृतीय स्थान आशीष चौहान ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में खड़खड़ी स्कूल प्रथम,स्लोगन प्रतियोगिता में खड़खड़ी प्रथम,भाषण प्रतियोगिता में खड़खड़ी स्कूल द्वितीय एवं काव्य पाठ-खड़खड़ी स्कूल द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर राधिका नागरथ डॉक्टर हरिश्चंद्र गुरुरानी एवं डॉ विवेकानंद शर्मा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र गौनियाल ने अतिथियों का आभार जताया एवं संचालन श्यामलाल गौड ने किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं एसएमएसडी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी,सभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर गुरदीप शर्मा, अर्थमंत्री डीआर.मदान, सुभाष शर्मा,डॉनंदकिशोर शर्मा,एस इंटर कॉलेज कनखल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत, डॉ वेद प्रकाश, अरुण शर्मा सुनील दत्त पांडे, विनोद सैनी आदि उपस्थित थे। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु ने बताया कि 16 सितंबर को कनखल स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में दूसरी अंतः विद्यालयीय प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,राष्ट्र प्रेम समूह गान, सामूहिक भजन गायन,रंगोली ,पेंटिंग,चार्ट बनाना एवं बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट आदि प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि हरिद्वार जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता होंगे।
Comments
Post a Comment